जिला रावणा राजपूत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रा आज

badmer newsबाड़मेर 24 जून
श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिला शाखा बाड़मेर के तत्वाधान मंे आयोजित रावणा राजपूत जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ड्रॉ रविवार संाय 6.00 बजे रावणा राजपूत सभा भवन मंे खोला जायेगा।
कमेटी सह संयोजक श्यामसिंह राठौड़ ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रॉ. मुख्य अतिथि जिला संरक्षक गोरधनसिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष ईष्वरसिंह चौहान जसोल नगर अध्यक्ष अमोलकसिंह दईया, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दुर्जनसिंह गुडीसर, जिला मंहामत्री फरससिंह पंवार, जिला कोषाध्यक्ष लिखमसिंह गोयल, बाड़मेर ग्रामीण संरपच सवाईसिंह राठौड़, विषाला आगौर संरपच भाखरसिंह सोढा, पार्षद बादलसिंह दईया, पार्षद रविन्द्रसिंह भाटी व कार्यक्रम संयोजक हरिसिंह राठौड़ के सानिध्य में खोला जायेगा।
कमेटी सदस्य रेवन्तसिंह राठौड़ ने बताया स्वजातीय टीमबन्धु अपनी टीम का पंजीयन रविवार सांय 5.00 बजे तक करवायें और सभी टीम कप्तान या सदस्य प्रतिनिधि ड्रॉ. में भाग लेना अनिवार्य है।

पृथ्वीसिंह पंवार
जिला प्रवक्ता
मो. 9784385825

error: Content is protected !!