इसी के साथ महेंद्र सिंह सोढा का जैसे ही चयन हुआ एयरफोर्स वाई ग्रुप ऐर्मन में, तो मिठाई का डिब्बा लेकर महेंद्र सिंह को पढ़ाने वाले अध्यापक मोहर सिंह मीना पहुंचे महेंद्र सिंह के घर, करवाया महेंद्र सिंह का मुंह मीठा, और दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये.
खाजूवाला पंचायत समिति के गाँव शिवनगर से एक बच्चा जहाँ कोई सुविधा नहीं वहाँ सरकारी स्कूल मैं पढ़कर महेंद्र सिंह सोढा / रूपसिंह सोढा का एयरफोर्स वाई ग्रुप ऐर्मन मैं चयन हुआ है जिससे शिवनगर गाँव के लोगो मैं खुशि की लहर है महेंद्र सिंह के अध्यापक मोहरसिंह मीना ने बताया कि महेंद्र सिंह सूरु से ही होशियार था इसने 10th क्लास शिवनगर सरकारी स्कूल से 70.25 अंकों के साथ पास की फिर 12th फोर्ट स्कूल से 75./. से पास की है इनका एयरफोर्स मैं चयन होने पर स्कूल स्टाफ ने ख़ुसी जताई व एक अभिनदंन किया !
