बीकानेर, 24 जून। समता नगर की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे भी अब सरकारी स्कूल में पढ़ पाएंगे। ये बच्चे पिछले छह-सात माह से यहीं लग रही सामाजिक पाठशाला में आखर ज्ञान ले रहे थे। शनिवार को महापौर नारायण चैपड़ा, पार्षद हजारी राम देवड़ा सहित विभिन्न मौजीज लोगों की उपस्थिति में जब इन बच्चों का दाखिला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, इगानप में करवाया गया। इन बच्चों के साथ शाला का प्रवेशोत्सव भी कुछ खास हो गया।
महापौर ने इसे सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना अत्यंत सराहनीय है। ये बच्चे सरकारी स्कूल में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करेंगे। इन्हें पुस्तकें तथा पोषाहार भी स्कूल द्वारा दिया जाएगा। प्रत्येक वंचित बच्चे को शिक्षा से जोड़ने के सतत प्रयास होने चाहिए। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की पहल भी सार्थक रहेगी।
सामाजिक पाठशाला में इन बच्चों को पढ़ाने वाले मघा फाउण्डेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण मोदी ने बताया कि लगभग पच्चीस बच्चे पिछले छह-सात महीनों से यहां आखर ज्ञान ले रहे थे। इनमें कुछ बच्चे वे भी हैं, जो विभिन्न कारणों से ड्राॅप आउट हो चुके थे। इन सभी बच्चों को सरकारी स्कूल पुनः दाखिला दिलवाया गया। इस अवसर विजय कपूर, रवि अग्रवाल, हर्ष कुमार जग्गी, मोनिका गौड़ सहित स्कूल स्टाफ एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
