रावणा राजपूत क्रिकेट प्रतियोगिता स्थगित

badmer newsबाड़मेर 25 जून
श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिला शाखाा बाड़मेर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय रावणा राजपूत क्रिकेट प्रतियोगिता अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है।
कमेटी सदस्य रेवन्तसिंह राठौड़ ने बताया कि रावणा राजपूत समाज बंधु आनंदपाल सिंह का निधन होने के कारण के कारण कमेटी द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि अपरिहार्य कारणों से रावणा राजपूत क्रिकेट प्रतियोगिता स्थगित की जाये जिला अध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल के निर्देषानुसार स्थगित किये गये ।

हरीसिंह राठौड़
जिला मंत्री
मो. 9649412833

error: Content is protected !!