बाबूलाल प्रकरण की जांच बदली, 17 दिन पुराना धरना समाप्त

badmer newsबाड़मेर, 1 जुलाई।
नगरपरिषद के ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल को आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के मामले मे आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय के बाहर 17 दिन से चल रहा बेमियादी धरना शनिवार को विधायक मेवाराम जैन एवं समाजसेवी तनसिंह चौहान की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गया।
राजस्थान मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने बताया कि आंदोलनकारियों की मांग के मध्यनजर उक्त दोनों नेताओं ने जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया से वार्ता कर सोमवार को बाड़मेर जिले के बाहर के पुलिस अधिकारी से जांच के आदेष करने पर सहमति जताई। इसी तरह ठेकेदार बाबूलाल के बकाया भुगतान के मामले भी 10 दिन मे निपटाने की सहमति आयुक्त से वार्ता बाद दी गई।
धरना स्थल पर पहुंचे इन नेताओं ने मृतक के परिजन वगताराम, बलवन्त एवं राणाराम को ज्यूस पिला कर धरने से उठाया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, केवलचंद बृजवाल, सवाईराम, देवेन्द्र बृजवाल, आसूराम महाबार, सोहन मंसूरिया, एडवोकेट छगन, एडवोकेट अमित, अषोक पूनड़, किषनाराम पूर्व सरपंच, लाभूराम पंवार, भगूराम, चाम्पाराम, मेहराराम, भंवराराम अणखीया, गोरधनराम सेजू, मूलाराम दाड़ी, मांगाराम, हरीष मसंूरिया, धुड़ाराम, बाबूलाल, कलाराम, खीमराज, जोगराज, अनिल, भवेन्द्र नामा सहित कईं जनें उपस्थित थे।

(मूलाराम मेघवाल)
जिलाध्यक्ष
राजस्थान मेघवाल परिषद, बाड़मेर-राज

error: Content is protected !!