फ़िरोज़ खान
बारां 1जुलाई । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत पींजना मुख्यालय पर पीएम आवास में मात्र 6 ही लोगो के नाम आये है । जबकि किसी गांव में तो 20 से 30 नाम तक भी सूची में है । ग्रामवासी पटेल लालाराम खैरूआ व कंवरलाल खैरूआ तथा दीपचंद खैरूआ ने बताया कि सरकार ने 2011 के सर्वे के अनुसार जो पीएम आवास की सूची जारी की है । उसमें मात्र 6 लोगो के ही नाम है । यह देखकर ग्रामवासी हैरान है । उंन्होने कहा कि क्या इस गांव में सरकार ने सबको अमीर बना दिया या फिर आवास से कोई भी वंचित नही है । जो मात्र 6 लोगो का ही चयन किया गया । उंन्होने बताया कि पींजना में करीब 700 परिवार खैरूआ समुदाय के निवास करते है । यही नही यह समुदाय रोजगार के अभाव में अधिकतर पलायन पर रहते है । और खदानों पर पत्थर तोड़ने का कार्य करते है । इस कारण इनके बच्चे भी शिक्षा से वंचित रहते है । ऐसे में इस समुदाय की हालत ज्यादा खराब होने के बावजूद भी इस गांव को सरकार ने गरीब व आवास हीन नही माना तभी तो बालमुकुंद, सूरज, गजानन्द, पन्ना,प्रेमलाल, के ही आवास सूची में नाम आये है । जबकि अभी भी कई परिवार ऐसे है जिनके पास रहने के लिए मकान नही है । और कच्ची टापरियो में रहते है । रुक्मणी बाई, जमनालाल, मोतीलाल ने बताया कि सरकार की और से खैरूआ समुदाय को किसी तरह की सुविधाएं नही मिल रही है । यह गांव दो विभागों के बीच फंसा हुआ है । राजस्व व वन भूमि पर होने के कारण इनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जबकि पींजना गांव को पंचायत मुख्यालय बना रखा है । यहाँ उप स्वास्थ्य केंद्र भी है । बिजली है,स्कूल है । हैण्डपम, ट्यूबवेल लगे हुए है । उसके बाद भी इनको आवास योजना में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । विकास अधिकारी राहुल कुमार बैरवा का कहना कि 2011 के सर्वे में जिन लोगो का नाम है उनको ही पीएम आवास मिले है ।
