मंडियों से भी कपड़ा व्यापारी जीएसटी के विरोध में रैली में शामिल होंगे

bikaner samacharबीकानेर 7 जुलाई 2017 । जीएसटी के विरोध में जिले की मंडियों से भी कपड़ा व्यापारी 8/7/17 को बीकानेर पहुंचेंगे और रैली में शामिल होंगे। रैली बीकानेर कपड़ाGSTविरोध संघर्ष समिति बीकानेर के तत्वावधान में निकाली जाएगी। शुक्रवार को भी कपड़ा व्यापारियों का जीएसटी के विरोध में आंदोलन जारी रहा । वाहन रैली सुबह 11:00 बजे कोटगेट से रवाना होकर गुर्जरों का मोहल्ला गोगा गेट लाल गुफा छिंपो का मोहल्ला गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर चूड़ी बाजार बड़ा बाजार मोहता चौक बांठिया चौक रामपुरिया हवेली सिटी कोतवाली नया कुआं कोटगेट के.ई.एम.रोड होते हुए कोर्ट परिसर पहुंची । रैली पूरे शहर में DJ की गूंज व बुलंद नारों के साथ जहां से भी गुजरी वहां लोगों का ध्यान कपड़ा व्यापारियों की समस्या पर खींचा । रैली के रामपुरिया हवेली पहुंचने पर शहर में सोनगिरी क्षेत्र में आग की दुखद घटना व उस में कुछ व्यक्तियों की जान जाने का दुखद समाचार मिला पता चलने पर रैली में चल रहे DJ बंद कर दिए गए तथा रैली को एक मौन रैली का रूप दे दिया गया। संजीव अरोड़ा संयोजक बीकानेर कपड़ाGSTविरोध संघर्ष समिति बीकानेर ने बताया कि बीकानेर के सभी कपड़ा व्यापारियों व जीएसटी संघर्ष समिति ने इस दुखद घटना पर दुख प्रकट किया व दुखद घटना में प्रशासन के व्यस्त होने के कारण आंदोलन प्रदर्शन को शांत कर मौन रहे । सभी व्यापारी धरनास्थल तक शांत तरीके से पहुंचकर धरने पर बैठे रहे । गंगाशहर में विभिन्न व्यापारी संगठनों तथा छिंपा मोहल्ले में छिंपा समाज तथा माता चौक में घनश्याम लखाणी व मोहता चौक व्यापारी द्वारा रैली में शामिल व्केयापारियों के लिए गर्मी को देखते हुए जगह-जगह जलपान सुविधा मुहैया करवाई जिसके लिए संघर्ष समिति ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
संयोजक संजीव अरोड़ा ने बताया कि 8 जुलाई को आंदोलन जारी रहेगा तथा एक विशाल रैली निकालकर धरना दिया जाएगा जिसमें विभिन्न मंडियों से व्यापारी रैली में शामिल रहेंगे ।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!