बाजार हस्तक्षेप योजना गुमराह कर रही है गुमराह- धारीवाल

Shanti-Dhariwalफ़िरोज़ खान
कोटा 07 जुलाई, । किसानों की आत्महत्याआंे के मामले में जहाॅ देश का सर्वाेच्च न्यायालय सरकारों को समस्याओं का हल निकालने की ताकीद कर रहा है वही संवेदनहीन सरकार अभी भी कुंभकरणी नींद ले रही है यह आरोप लगाया है पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने । धारीवाल ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश में किसानो की आत्महत्याओं की जिम्मेदार मौजूदा सरकार है, वही हाडौती में अब तक 6 लहुसन किसानो की मौत के बाद भी कृषि मंत्री हवाई दावे कर रहे है। शुक्रवार किशनपुरा गांव के युवा जिस युवा किसान ने आत्महत्या की उसने भी लहसुन के उचित दाम नही मिलने के चलते मौत को गले लगाया। धारीवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना लागू करके किसानांे की भावनाओं से उसमें सख्त शर्र्तो लगाकर कुठाराघात किया है यही वजह है कि बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहुसन की कीमत सरकार ने 32 सौ रूपए तो दी लेकिन शर्त इतनी सख्त रख दी कि अब तक महज 600 क्विंटल लहसुन खरीदा जा सका है। ऐसे में लहसुन किसान सदमें में है। पूर्व मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी लगातार मांग कर रही है कि बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहसुन की खरीद सरकार 4 हजार रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से करे वही इसमें किसी प्रकार की शर्त नही लगाए जाए,,कांग्रेस पार्टी किसानो के हक की लडाई के लिए सरकार का पूरजोर विरोध करेगी।

error: Content is protected !!