पार्षद हुसैन ने शिविर में 256 मतदाओ का कराया पंजीकरण

unnamed (1)फ़िरोज़ खान
कोटा 9 जुलाई –युवा मतदाताओ के पहली बार पंजीकरण के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से चलाये जा कार्यक्रम के तहत कोटा की सभी विधानसभाओ के मतदान केन्द्रों पर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विशेष शिविर आयोजित किये गए जिसमे केवल वार्ड 45 में ही पार्षद मोहम्मद हुसैन ने 256 नए मतदाताओ का पंजीकरण कराया हुसैन ने बताया की वार्ड 45 में पिछले एक महीने से युवा मतदाताओ को पंजीकरण के लिए घर घर जाकर जागरूक कर सूचना दी गयी थी जिसके कारण ही मेरे वार्ड में 256 मतदाताओ का पंजीकरण हो सका है हुसैन ने कहा की कोटा में 23 जुलाई को लगने वाले मतदाता पंजीकरण शिविर के लिए भी अभी से ही कोटा उत्तर ,कोटा दक्षिण,व लाडपुरा विधानसभा के अलग अलग वार्डो में भी अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जायेगा ताकि जादा से जादा युवा मतदाताओ का पंजीकरण हो सके इसमें हर वार्ड पार्षद को भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि देश बदलने में युवायो की भी भागीदारी बढे शिविर में इस मोके पर लोकेश कुमार, सोनू डोर, विशाल नरवाल ,हेमराज महावर ,अस्फाक अंशारी ,गफ्फार खान , योगेश सिंह , भगवान् सिंह, राज किशोर, राजेंद्र मीणा सहित कई कार्यकरताओ ने सहयोग किया ।

error: Content is protected !!