मामोनी गांव विकास को तरसता

WIN_20170611_113426फ़िरोज़ खान
बारां 14 जुलाई । खांडा सहरोल ग्राम पंचायत के गांव मामोनी में हर गली मोहल्ले में कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है । गांव में नालियां व सड़क नही होने के कारण घरों का गंदा पानी आम रास्तो में बहता रहता है । इस कारण लोगों व छोटे बच्चो को कीचड़ में होकर ही आना जाना पड़ता है । और इस कारण छोटे बच्चे तो कई बार इस कीचड़ में फिसल भी जाते है । ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते इस गांव में अभी तक भी गली मोहल्लों में न नालियां बनी है, और ना ही सड़क निर्माण हुआ है । गांव में जगह जगह गंदगी गंदगी फैली हुई है । ग्रामवासियों ने बताया कि बारिश के मौसम में तो इस गांव के और भी हालत खराब हो जाते है । यही नही पास में तालाब होने के कारण बाढ़ तक आ जाती है । इससे कई परिवार प्रभावित होते है । गत वर्ष भी गांव में बाढ़ आ जाने के कारण कई परिवार प्रभावित हो गए थे । यह गांव एन एच 27 पर रोड पर बसा हुआ है । इस गांव में सभी जातियों के लोग निवास करते है । जानकारी के अनुसार मामोनी गांव पंचायत का सबसे बड़ा गांव है । उसके बाद भी यहाँ विकास नही हुआ है । इस गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भी है ।

error: Content is protected !!