दलित वर्ग की बालिकाओं को पूजा करने से रोकने का विरोध

दलित वर्ग की बालिकाओं को पूजा करने से रोकने के विरोध में आयुक्त महोदय के नाम जिला कलक्टर को सोंपा ज्ञापन

IMG-20170718-WA0219फ़िरोज़ खान
बारां 18 जुलाई 2017। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को कोटा स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने पहुँची दलित वर्ग की बालिकाओं को वहां पर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा रोकने के संदर्भ में बारां जिला कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया।

इस प्रकार की घटना को निन्दनीय बताते हुऐ अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर बारां को माननीय सम्भागीय आयुक्त महोदय के नाम का ज्ञापन सौंपा एवं इस प्रकार की घटना आगामी समय में घटित ना हो इसलिए जिन व्यक्तियों द्वारा दलित वर्ग की बालिकाओं को पूजन कार्य एवं दर्शन करने से रोका गया है उन्हे गिरफ्तार किया जाये।

ज्ञापन सौंपने के दौरा हरिराम ऐरवाल नगर अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ, धर्मराज मेहरा लोकसभा अध्यक्ष, अशरफ देशवाली सेवादल अध्यक्ष, रमेश मीणा जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, शिवशंकर यादव महामंत्री, इरफान अंसारी, अक्षय भूमल्या, जोधराज जिला प्रवक्ता, धेर्य, सुनील, विनय मेरोठा, साजिद खान, शरद, नासिर भाई, हेमन्त ऐरवाल, महेन्द्र मेघवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!