जाली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

bikaner samacharबीकानेर 20/7/17। पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर नकली नोट चलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी संख्या में के जाली नोट बरामद किए गए हैं। इन आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सीमावर्ती क्षेत्र में सौ-सौ रुपए के नकली नोट चला रहे हैं। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक संवाईसिंह गोदारा के निर्देश पर उप अधीक्षक इस्माइल खान ने खाजूवाला थाना अधिकारी विक्रमसिंह चारण के नेतृत्व में टीम का गठन किया। चारण को मुखबीर से सूचना मिली कि रावला थाना क्षेत्र के चक 3 केएनडी में कालूराम उर्फ जगदीश एवं उसकी पत्नी राजबाला विश्नोई जाली नोट के कारोबार में लिप्त है।
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजबाला के पास से 25 हजार 600 रुपए जाली मिले। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बीकानेर रोड पर चंदी कॉलेज के पास कुछ युवक नकली नोट लिए हुए हैं जो बाजार में चलाने की फिराक में थे। इस पर पुलिस टीम इन लकड़ों को पकडऩे के लिए कॉलेज के पास, पहुंची तो लड़के भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा कर लड़कों को पकड़ा।
उनके पास से सौ-सौ रुपए के 13 हजार नकली नोट थे। पुलिस ने शंकर, प्रेमकुमार, सुबोध विश्नोई, शंकरलाल, रोहिताश, अरविन्द, रविन्द्र तथा चंदू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सीमा क्षेत्र में जाली नोटों का कारोबार को देखते हुए गुप्तचर एजेंसियों से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।
– मोहन थानवी

विवरण :-
कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर द्वारा प्राप्त विवरण

भारत-पाक सीमा क्षैत्र के बीकानेर एवं श्री गंगानगर क्षैत्र में जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश

बीकानेर 20/7/17। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सवाईसिंह गोदारा के निर्देशानुसार बोर्डर क्षैत्र में जाली मुद्रा के प्रचलन की सूचना विकासित करने के लिये उपअधीक्षक श्री इस्माईल खान ने खाजूवाला थानाधिकारी श्री विक्रमसिंह चारण के नेतृत्व में श्री श्रवण कुमार सउनि, श्री राजूराम एचसी 216, श्री बाबूलाल एचसी160, श्री संतराम एचसी 115, श्री धर्माराम एचसी 124, श्री मोहम्मद असरफ कानि 1505, श्री ललित कुमार कानि 1270, श्री लाभूराम कानि 1543, श्री जोधाराम कानि 352, श्री प्रमोद कुमार कानि 1517, श्री गुरसेवक सिंह कानि 2147, श्री अमरजीत सिंह कानि 2129, श्री मलकीत सिंह कानि 1274, श्री काशीराम कानि 2172, श्री सवाईसिंह कानि 1279, श्री हरिसिंह चालक कानि 1432, श्री मंगलसिंह चालक कानि 679 विशेष टीम गठित की गई। थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण द्वारा सूचना संकलन के दौरान जरिये मुखबिर खास ईतला मिली कि रावला थाना क्षैत्र के चक 3 केएनडी में कालूराम उर्फ जगदीश एवं उसकी पत्नी राजबाला बिश्नोई जाली मुद्रा के कारोबार में लिप्त है जिसके लिये पुलिस थाना खाजूवाला द्वारा एक पुलिस टीम रावला थाना को रवाना की गई तथा खाजूवाला व रावला की संयुक्त टीम द्वारा सफलता पूर्वक कार्यवाही करते हुये श्रीमती राजबाला बिश्नोई के पास 25,600 जाली भारतीय मुद्रा पाई गई इस पर पृथक से पुलिस थाना रावला में कार्यवाही की गई।
इस दौरान खाजूवाला थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण को इतला मिली कि बीकानेर रोड पर चंदी कॉलेज के पास कुछ लडके नकली नोट लिये हुये है तथा जो असली के रूप में बाजार में चलाने की फिराक में है इस इतला की तस्दीक बाबत थानाधिकारी विक्रमसिंह मय सर्वश्री श्री श्रवण कुमार सउनि, श्री राजूराम एचसी 216, श्री बाबूलाल एचसी160, श्री संतराम एचसी 115, श्री धर्माराम एचसी 124, श्री मोहम्मद असरफ कानि 1505, श्री ललित कुमार कानि 1270, श्री लाभूराम कानि 1543, श्री जोधाराम कानि 352, श्री प्रमोद कुमार कानि 1517, श्री गुरसेवक सिंह कानि 2147, श्री अमरजीत सिंह कानि 2129, श्री मलकीत सिंह कानि 1274, श्री काशीराम कानि 2172, श्री सवाईसिंह कानि 1279, श्री भगवाना राम कानि 1319, श्री रणजीत कुमार कानि 750, श्री हरिसिंह चालक कानि 1432, श्री मंगलसिंह चालक कानि 679 के मुताबिक इतला के बीकानेर रोड नजद चंदी कॉलेज पहुंचे तो वहां पर कुछ लडके पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे जिनको काबू कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम शंकर पुत्र धनराज, दुसरे ने अपना नाम प्रेम कुमार, तीसरे ने अपना नाम सुबोध बिश्नोई, चौथे अपना नाम शंकर लाल, पांचवें ने अपना नाम रोहिताश, छठे ने अपना नाम अरविन्द, सातवें ने रविन्द्र, आठवें ने चन्दू बताया। जिनकी तलाशी ली गई तो शंकर पुत्र धनराज के पास 100-100 के 14 नोट, प्रेम कुमार के पास 100-100 के 19 नोट, सुबोध बिश्नोई के पास 100-100 के 14 नोट, शंकर लाल के पास 100-100 के 18 नोट, रोहिताश के पास 100-100 के 15 नोट , अरविन्द के पास 100-100 के 15 नोट, रविन्द्र के पास 100-100 के 15 नोट, चन्दू के पास 100-100 के 20 नोट जाली मुद्रा के मिले। जिसके सत्यापन बाबत स्थानीय बैंक कर्मी को तलब किया जाकर कार्यवाही में शामिल किया गया। मुल्जिमानों से तलाशी में कुल 13,000/- जाली भारतीय मुद्रा 100-100 के नोटों के रूप में मिली उक्त कार्यवाही पर पुलिस थाना खाजूवाला में अभियोग पंजीबद्ध किया जाकर थानाधिकारी श्री विक्रमसिंह पुनि. द्वारा अनुसंधान जारी है। बोर्डर क्षैत्र में इस प्रकार जाली मुद्रा के बारे में विशेष अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में कस्बावासियों का भी विशेष योगदान रहा है। मुल्जिमानों को कल पीसी रिमाण्ड पर लिया जायेगा। तथा गुप्तचर एजेन्सीयों से इस संबंध में गहन पुछताछ करवायी जायेगी।

error: Content is protected !!