अंतर रेंज राज्य स्तरीय पुलिस जूडो प्रतियोगिता में ठाकराराम ने जीता स्वर्ण पदक

Untitledबाड़मेर 28 जुलाई
अंतर रेंज राज्य स्तरीय पुलिस जूडो प्रतियोगिता 2017 का आयोजन 25 जुलाई से 28 जुलाई तक पुलिस लाईन झंझुनु में हुआ। जिसमें जूडो 66 किलोभारवर्ग में उदयपुर रेंज में कार्यरत बाड़मेर के ठाकराराम चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। अब ठाकराराम ऑल इण्डिया पुलिस रेंज प्रतियोगिता में भाग लेगें। ठाकराराम बाड़मेर के रहने वाले है तथा पिछले दो वर्षो से राजस्थान पुलिस उदयपुर रेंज में अपनी सेवाएं दे रहे है। ठाकराराम स्कूल गेम्स, ओपन गेम्स में भी राष्ट्र स्तर पर खेल चुके है और वर्तमान में पुलिस में कार्यरत रहते हुए राष्ट्र स्तर के लिए चयनित हुए है।

error: Content is protected !!