जिला स्तरीय हज तरबियती कैंप

bikaner samacharबीकानेर 30 जुलाई 2017! बीकानेर ज़िला के हज यात्रियों के लिए रविवार को सुलेमानी मदरसा मोहल्ला व्यपारियान में जिला स्तरीय हज तरबियती कैंप का आयोजन किया गया !
आयोजन समिति के प्रवक्ता मोहम्मद खुर्शीद सुहरावर्दी ने बताया कि कैंप में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम अहमद फरीदी ने हज यात्रा की जानकारी दी ! असगर अली, हाजी सईद अहमद, ने क़ुरान की तिलावत की तथा नात पढी ! स्टेट ट्रेनर हाजी जमील अहमद मुग़ल, हाजी अल्ताफ खान खोखर ने हज कमेटी द्वारा जारी सी0 डी0 और मस्जिदे हरम शरीफ के मॉडल प्रदर्शन के माध्यम से हज यात्रा की जानकारी दी ! पी0 बी0एम0 अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 मोहम्मद सलीम, डॉ0 एम अबरार पंवार, डॉ0 महबूब अली दाऊदी, नर्सिंग विशेषज्ञ अब्दुल वाहिद, मोहम्मद इदरीस ने हज यात्रा में चिकित्सा संबंधी जानकारी दी, जिनकी सेवाओं के लिए समाज के सदर मोहम्मद हसन ने सम्मानित किया ! कार्यक्रम पूर्व महापौर एवं पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मक़सूद अहमद भी शामिल थे ! कार्यक्रम में मोहम्मद जफ़र, अब्दुल रहमान सिंधी, हाजी मोहम्मद मुश्ताक पंवार, हाजी बुलाकी खां, हाजी गुलाम रसूल, एडवोकेट अज़ीज़ अहमद सुलेमानी, रशीद अहमद , अनवर उस्ता और समाज के कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी ! कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शमशाद अली ने किया !
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!