जल्द शुरू करो हैग्रिग ब्रिज – धारीवाल

IMG-20170806-WA0033फ़िरोज़ खान
कोटा 06 अगस्त ।
हैंगिं्रग ब्रिज पर यातायात शुरू करने की मांग को लेकर रविवार को पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ता हैग्रिंग ब्रिज पहुचें । पूर्व मंत्री शाति धारीवाल ने हंैग्रिग ब्रिज का पैदल चलकर अवलोकन किया और तैयार हो चुके हैंग्रिग ब्रिज को अब तक सरकार द्वारा महज उद्वघाटन के इंजतार में शुरू नही करने पर निंदा करते हुए कहा है कि सडक दुघर्टनाओ मे हर रोज मौत हो रही है लेकिन सरकार सिर्फ श्रेय लेने की वजह से तैयार ब्रिज पर यातायात शुरू नही कर रही। पूर्व मंत्री ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार ने मेट्रो प्रोजेक्ट , जयपुर की अजमेर पुलिया , कोटा रंगपुर ओवर ब्रिज सहित कई प्रोजेक्टस जो कांग्रेस सरकार के वक्त के थे उनको सिर्फ इसलिए देरी से शुरू किया कि कही इसका श्रेय कांग्रेस को न मिल जाए। हैंगिंग ब्रिज पर पूर्व मंत्री धारीवाल के साथ हाडौती विकास मोर्चा के सदस्य संयोजक राजेन्द्र सांखला के नेतृत्व मेे रैली के रूप में पहुचें और उन्हौने वहाॅ हंगामा करते हुए रस्सिया हटा दी। लेकिन पूर्व मंत्री धारीवाल ने कार्यकर्ताओ को कानून नही तोडने की हिदायत देते हुए महज प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेताया और कहा कि जल्द तेयार हैंगिग ब्रिज पर यातायात शुरू नही किया गया तो आन्देालन तेज किया जाएगा। हंैगिंग ब्रिज पहंुचे पूर्व मंत्री शांति धारीवाल और कार्यकर्ताओ ने ब्रिज निर्माण के वक्त हुए हादसे में मारे गए लोगो को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी। इस मौके पर पीसीसी के पूर्व सचिव डाॅ जफर मोहम्मद , हाडौत विकास मोर्चा के संयोजक राजेन्द्र सांखला , संदीप भाटिया , यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, हाडौती विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राजावत ,कांग्रेस नेता अनूप कुमार अन्नू सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!