बारां 8 अगस्त । कस्बे मॆ राजस्थान सरकार के द्वारा दिव्यांगों ( विकलांगों) का रजिस्ट्रेशन पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के अंतर्गत किया जा रहा हे । जिसके प्रथम चरण की शुरुआत हो चुकी हे । जिससे मिलने वाली प्रत्येक सुविधा का लाभ ऑनलाइन किया जायेगा । इसी के तहत देवरी के मुख्य बाजार स्थित मेहता स्टूडियो एण्ड ई मित्र पर दिव्यंगो के लिए निशुल्क सहायता शिविर लगाया गया । ई मित्र संचालक हरिओम मेहता ने बताया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (2)रामायणी मेहता के सहयोग से शिविर में 15 विकलांगों की ब्लड जाँच कराई गयी। तथा विकलांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया । साथ ही अन्य प्रमाण पत्र भी बनाये गए ।
