जाट के निधन पर राजस्थान में राजकीय शोक, अंतिम संस्कार कल

sanwar lal jat 7पूर्व केन्द्रीय मंत्री और अजमेर सांसद सांवरलाल जाट के निधन पर राजस्थान सरकार ने राजकीय शोक घोषित किया है। एक दिन के शोक के दौरान सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा। जाट का अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक गांव में होगा।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बुलाई गई केबिनेट बैठक में दो मिनट का मौन रखकर सांवरलाल जाट को श्रद्धांजलि दी गई और इसी मौके पर शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके बाद राज्यकीय शोक की घोषणा कर दी गई।

गौरतलब है कि राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल जाट ने आज सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। मूलत: अजमेर के गोपालपुरा के रहने वाले जाट की पार्थिव देह को लेने के लिए राजस्थान सरकार ने केबिनेट मंत्री अजय सिंह किलक को दिल्ली भेजा है।

error: Content is protected !!