डाक सेवकों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया

IMG-20170817-WA0010बीकानेर 17 अगस्त । अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों ने 16 अगस्त से मुख्य डाकघर के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है । संगठन के मंडलीय अध्यक्ष धीरेन्द्रसिंह भाटी ने बताया केन्द्रीय संगठन के आह्वान पर बीकानेर में भी अनिश्चितकालीन हडताल, धरना इन मुख्य मांगों के समर्थन में दिया जा रहा है :-1- जीडीएस कमेटी की रिपॉर्ट को एआईजीडीएसयू के द्वारा दिए गए सुझावों के साथ जल्द लागू की जाए2- ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय मानते हुए 8 घंटे की समय सीमा लागू की जावे ।3- केट एवं मद्रास हाईकॉर्ट बैंच के आदेशानुसार जीडीएस के लिए पेंशन स्कीम लागू की जावे ।4- विभागीय टारगेट के नाम पर जीडीएस का उत्पीडन बन्द किया जावे । संगठन के मंडल सचिव –मक्खनलाल शर्मा ने बताया कि उक्त मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हडताल एवं धरने पर मुख्य डाकघर के आगे आज उनके साथ निम्नलिखित कर्मचारियों ने धरना दिया रामेश्वरलाल उपाध्याय, देवीसिंह, धीरेन्द्रपालसिंह, जगदीशप्रसाद बिस्सा, रवि कुमार छींपा, राजकुमार, अमीन खां, बजरंगलाल उपाध्याय, किशनलाल उपाध्याय, चन्दनकंवर, हनुमानप्रसाद, एवं राजूदान । मक्खनलाल शर्मा मंडल सचिव मो.न. 9783338151

error: Content is protected !!