भारतीय विद्यार्थी मोर्चा की बैठक प्रदेष कार्यकारणी सदस्य जोगाराम मंगल की अध्यक्षता में सीटी सेन्टर स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में प्रत्याक्षियों के आवेदन मांगे गये। बीवीएम मंे अषोक जोगल, रायदान चन्देव, सुरेष कुमार, विनोद मेहरा, रमेष कुमार, गेनाराम भील, तरूण मंगल ने आवेदन किये।
म्ंागल ने बताया कि बीवीएम मंे सुरेष कुमार अषोक जोगल व रायदान चन्देव प्रमुख उम्मीदवार है। पैनल की घोषणा जल्द की जायेगी।
जोगाराम मंगल
बीवीएम
मो. 9549207177