गणेश चतुर्थी पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी

siswali-newsसीसवाली 21 अगस्त । श्री टनाटन गणेश नवयुवक मंडल के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । अध्यक्ष रघुनंदन बम व उपाध्यक्ष सत्यनारायण जंगम तथा कोषाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है । उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में एक दर्जन से अधिक झाकियां शोभायात्रा में शामिल रहेंगी । जिसमें विशेष आकर्षण गणेश जी की झांकी रहेगी । झाकियां बनाने का काम चल रहा है । शोभायात्रा श्री टनाटन गणेश मंदिर से शुरू होगी जो कस्बे के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस गणेश मंदिर पहुँचेगी जहाँ महाआरती के साथ 101 किलो लड्डू के भोग के साथ विसर्जन होगा । उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा वर्षो से निकलती आ रही है । और बारां जिले में सीसवाली कस्बे में ही गणेश चतुर्थी पर शोभायात्रा निकाली जाती है । इसको लेकर कस्बेवासियों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है ।

error: Content is protected !!