भल्ला फाउंडेशन की ‘पेयजल व लंगर सेवाÓ रवाना

पदयात्रियों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य : रांका
bhalla foundationबीकानेर। पैदल यात्रियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। यह बात नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने रविवार को धर्मनगर द्वार से लोकदेवता बाबा रामदेव जा रहे पदयात्रियों के लिए लंगर व पेयजल की सेवा को हरी झंडी दिखाते हुए कही। भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित इस लंगर व पेयजल सेवा को जयपुर पुलिस अधीक्षक मदन मेघवाल, देवकिशन चांडक, अरविन्द मिढ्ढा तथा मक्खन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई। ट्रस्ट के हीरालाल हर्ष ने बताया कि 37 वर्षों से लगातार रामदेवरा में यह सेवा लगाई जाती है। इस अवसर पर एडवोकेट महेन्द्र जैन, सोहनलाल सेठी, पार्षद हजारीप्रसाद देवड़ा, सुरेश मोदी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!