नवरात्रों से मंगलवार को त्यौहारी सीजन का आगाज होने के साथही बाजारों में खरीददारों की आवाजाही बढ़ गई है। वहीं मेंटीनेंस के कारण हो रही बिजली कटौती ने व्यापारियों के लिए दिक्कत पैदा कर दी है।
परेशान व्यापारियों ने बिजली कटौती की खिलाफत शुरु कर दी है। व्यापारियों ने बिजली कटौती से दुकानदारी ठप होने की दलील देते हुए मेंटीनेंस कार्य फिलहाल स्थगित करने की मांग की है। इसको लेकर व्यापारियों ने मंगलवार को सिटी सर्किल के इंजीनियरों को ज्ञापन भी भेजा है।
सीकर रोड (मंडी क्षेत्र) व्यापार संघ के महासचिव रामनारायण शर्मा सचिव राकेश बाढ़दार ने बताया कि बिजली कटौती के कारण व्यापार ठप हो रहा है। नवरात्रा शुरु होने के बावजूद मंगलवार को बिजली कटौती की है। इससे व्यापारियों के साथही ग्राहकों पर भी असर पड़ रहा है।