माधव सियोल का किया स्वागत

01 (2)राजस्थान जूडो फेडरेशन द्वारा 25 से 27 सितंबर तक राज्य स्तरीय ओपन सब जूनियर व केडेट छात्र-छात्रा जूडो प्रतियोगिता नवलगढ़ झुंझुनू में आयोजित हुई, जूडो प्रतियोगिता में माधव सियोल का रेफरी पैनल में चयन हुआ। जिस पर सियोल ने 3 दिन तक प्रतियोगिता में अपने सटीक निर्णय देते हुए प्रतियोगिता के समापन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाड़मेर पहुँचने पर जूडो प्रेमियों द्वारा सियोल का स्वागत तथा सम्मान किया गया।
इस दौरान एनएसयुआई के पूर्व महासचिव जगदीश सारण,जीतेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह शिवकर, जितेन्द्र सिंह सेवड़ा, नेमाराम बांगड़वा,जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुडडा, लिखमाराम माचरा, भीयाराम भादू, सवाईलाल, स्वरूप सिवल, गुलजार ने बाड़मेर पहुँचने पर माला पहनाकर स्वागत किया। माधव सियोल 3 बार के जूडो के राष्ट्रीय खिलाड़ी है तथा पिछले 5 साल से जूडो खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे है।बाड़मेर के जूडो खेल को गति देने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

error: Content is protected !!