जूडो जूनियर और सीनियर छात्र-छात्रा जूडो प्रतियोगिता का हुआ समापन

तीन चैंपियनशिप सुथारों का तला और एक चैंपियनशिप गरल के खाते में
IMG20170903131652बाड़मेर /
62 वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा जूडो प्रतियोगिता का आयोजन राउमावि झाख में 1 से 3 सितम्बर तक किया गया। जिसमे जूडो जूनियर और सीनियर छात्रा की दोनों चैंपियनशिप सुथारों का तला ने एकतरफा मुकाबलो में जीती वही जूनियर छात्र वर्ग की चैंपियनशिप रामावि गरल के खाते में गई और सीनियर वर्ग में सुथारों का तला बाजी मार कर चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया।
सुथारों का तला बाड़मेर ही नही राजस्थान में पिछले लम्बे समय से चैम्पियन है तथा राष्ट्र स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा हैं। प्रतियोगिता में इन दल प्रभारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका-पपु कुमार, दिनेश कुमार सुथारों का तला, मूलाराम हुडडा गरल, अमेदाराम, दलाराम, जेठाराम खुडासा की रही।
परिणाम इस प्रकार रहे –

जूनियर छात्रा वर्ग में ये रहे प्रथम

36 किलो में छगनी सुथारों का तला
40 किलो में अचली छोटू
44 किलो में प्रियंका सुथारों का तला
48 किलो में गंगा सुथारों का तला
52 किलो में जमना सुथारों का तला
56 किलो में दरिया सुथारों का तला
61 किलो में अनिता सुथारों का तला
प्लस 61 किलो में मीरों सुथारों का तला
सीनियर छात्रा वर्ग में

36 किलो में सुमन नोख
40 किलो में अनिता सुथारों का तला
44 किलो में मीना सुथारों का तला
48 किलो में पुष्पलता सुथारों का तला
52 किलो में ज्योति सुथारों का तला
56 किलो में तारी खुडासा
61 किलो में शांति सुथारों का तला
प्लस 61 किलो में शेरू छोटू
जुनियर छात्र वर्ग में

40 किलो में जितेंद्र सिंह गरल
45 किलो में अर्जुन सिंह गरल
50 किलो में देवेन्द्र कुमार सुथारों का तला
55 किलो में प्रेम सिंह गरल
60 किलो में उदाराम खुडासा
65 किलो में मुकेश कुमार गरल
71 किलो में लक्ष्मण सिंह गरल
प्लस 71 किलो में देवाराम राणासर
सीनियर छात्र वर्ग में

40 किलो में अचलाराम नोख
45 किलो में कुम्भाराम सुथारों का तला
50 किलो में मुकेश कुमार स्टेशन रोड
55 किलो में मोहन कुमार सुथारों का तला
60 किलो में चन्दन महाराजा
65 किलो में धन सिंह सुथारों का तला
71 किलो में भेराराम नोख
प्लस 71 किलो में भरत कुमार
इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका

खियाराम कुकणा, मेघाराम, देवाराम, भगराज मायला, भागीरथ सिवल, दुर्गाराम, घेवरचंद ने अपने निष्पक्ष निर्णयों के माध्यम से प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाया।

ये रहे प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर
मुकेश कुमार स्टेशन ऱोड बाड़मेर,अर्जुन सिंह गरल, शांति चौधरी सुथारों का तला, अंचली छोटू

error: Content is protected !!