पहले करेंगे रक्तदान; फिर संवाद कर मनाएंगे फार्मासिस्ट डे

bikaner samacharबीकानेर, 10/9/17। 25 सितम्बर 2017 को आयोजित होने वाले विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने के लिए बीकानेर फार्मासिस्ट एशोसिएशन की बैठक रविवार को सैटेलाईट हाॅस्पिटल में आहूत कि गई। मनोज हर्ष ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बीपीए सचिव अमित व्यास ने बताया कि 25 सितम्बर को दोपहर एक से चार बजे के मध्य जिला चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं सांय 6 से 8 बजे के बीच होटल मूमल सभागार में चिकित्सा विभाग एवं समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा । बीपीए अध्यक्ष हर्ष ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु संगठन के पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपी, जिसमें महिला प्रकोष्ठ से हेमलता सारस्वत, उपाध्यक्ष लीलाधर सुथार, महामंत्री गजेन्द्र जाखड़, कोषाध्यक्ष शकील अहमद, मिडीया प्रभारी धनसुख मकवाना, संयोजक गंगाजल बिश्नोई, तथा मोहित नागल, सहित अन्य फार्मासिस्ट पदाधिकारी शामिल थे। बैठक के अंत में सभी फार्मासिस्टों ने लैब टैक्निशियन संघ द्वारा किये जा रहे लोकतांत्रिक आन्दोलन का नैतिक समर्थन करते हुए सरकार द्वारा चिकित्सा कार्मिकों पर लगाए गए रेस्मा आदेश का विरोध किया।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!