किसानों में आध्यात्मिक जागृति के लिए अभियान 12से

bikaner samacharबीकानेर,11 सितम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्याल माउंट आबू के राजयोग एज्यूकेशनफाउंडेशन माउंट आबू के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभागकी ओर से राजस्थान सरकार के कृषि आयुक्तालयके सहयोग से राज् के सभी संभाग में राजस्थान किसानसशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा। बीकानेर में 12सितम्बर मंगलवार को सुबह 8 बजे स्वामी केशवानंदराजस्थान कृषि विश्व विद्याल के कुलपतिडॉ.बी.आर.छींपा सार्दुल गंज स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीयविश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र से दिव्य किसान सेवा रथको रवाना कर अभियान का शुभारंभ करेंगे।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालयकी क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी.के.कमल ने बताया कि दिव्यकिसान सेवा रथ में किसानों को व्यसनों से मुक्त करने,उनमें अंध विश्वास एवं कुप्रथाओं का उन्मूलन करने,पारम्परिक शाश्वत यौगिक खेती अपनाकर पौष्टिक अन्नउत्पादन करने, खेती की लागत कम करने के उपाय,नकारात्मक एवं व्यर्थ चिंतन को समाप्त करसकारात्मक सोच उत्पन्न करने, आचरण एवं विचारोंकी शुद्धता द्वारा प्रकृति को शुद्ध बनाने, निःशुल्क,किसान एवं पशु स्वास्थ्य चेतना संबंधी चित्र व पोस्टरोंको प्रदर्शन किया जाएगा। रथ बीकानेर संभाग केश्रीगंगानगर, हनुमानगढ, बीकानेर व चूरू जिलों तहसीलमुख्यालय पर कहीं एक दिन व कहीं आधे दिन पड़ावरखकर किसानों में जागृति के लिए कार्य करेगा।
12 सितम्बर को रथका पड़ाव दोपहर दो बजे उदयरामसर में रहेगा। वहीं 13सितम्बर को सुबह साढ़े ग्यारह बजे जयपुर रोड परस्थित कृषि भवन व दोपहर तीन बजे स्वामी केशवानंदराजस्थान कृषि विश्व विद्यालय में रहेगा। रथ के पड़ावपर किसानों व खेती के विकास पर चर्चा होगी तथा रथमें लगी प्रदर्शनी का किसानों को अवलोकन करवायाजाएगा।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!