वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश
बीकानेर, 14 सितम्बर। मुख्य सचिव अशोक जैन ने कहा कि विद्युत सुधार के कार्यों को और गति दें ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि विद्युत छीजत कम करने के लिए निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में प्राप्त किए जाएं।
जैन गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों तथा विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि बिजली तंत्र में ढांचागत सुधार और छीजत कम करने के लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त किया जा सके।
मुख्य सचिव ने कहा कि जिन जिलों में विद्युत छीजत ज्यादा है, वहां जिला कलेक्टर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए छीजत कम करें। साथ ही बिजली विभाग के कार्मिकों को आवश्यक प्रशासनिक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बिजली के ऎसे कनेक्शन जो नियमानुसार नियमित किए जा सकते हैं, उन्हें शीघ्र नियमित करवाएं तथा अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई भी करें।
जैन ने मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अभियान के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में भी पूछा और संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पहले प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा, संजय मल्होत्रा ने अभियान के तहत अब तक हुए सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले वर्ष के मुकाबले विद्युत छीजत में करीब 5.87 प्रतिशत की कमी आई है।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा विद्युत सुधार के लिए फीडर गोद लिए गए हैं। निर्देशों के अनुसार अभियान की प्रगति समीक्षा की जा रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ राकेश कुमार शर्मा, विद्युत निगम के जोनल चीफ इंजीनियर प्रेमजीत धोबी, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण हवासिंह, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी इंदीवर दुबे मौजूद थे।
– मोहन थानवी