सेराजेम हेल्थ साउथ कोरिया के लीम हेमशंग 18 को आयेंगें बीकानेर

निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों का निरिक्षण कर देंगें लाभार्थियों को जानकारीयां

bikaner samacharबीकानेर, डीआरएम आॅफीस के सामने संचालित हो रहे सेराजेम निःशुल्क थैरेपी केन्द्र की संचालन गतिविधियां जानने और यहां लाभ प्राप्त करने वाले रोगियों से सीधे रूबरू होने के लिये साउथ कोरिया के लिम हेमशंग सोमवार, 18 सितम्बर को बीकानेर आयेगें।

स्थानीय सेराजेम केन्द्र की संचालिका श्रीमति रेणु सहगल ने बताया कि एथिकल मैनेजमेंट बेस्ट सेंटर प्रतियोगिता कार्यक्रम के तहत सेराजेम के राजस्थान प्रभारी मि लिम राजस्थान मे चल रहे अन्य 5 सेराजेम केन्द्र प्रमुखों के साथ सुबह 9 बजे से 11 बजे तक इस बीकानेर सेराजेम केन्द्र मे दी जा रही सेवा स्तर की जानकारी लेंगें तथा यहां लाभ प्राप्त करने वाले सभी रोगियों को इस तकनीक पर नई जानकारीयां साझा करेंगें। इस दौरान साथ आने वाला राजस्थान प्रतिनिधि मंडल स्थानीय केन्द्र द्वारा केन्द्र चलाने के तौर तरीके, लाभार्थियों से फीडबैक लेंगें। दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के आधार बेस्ट सेन्टर का पुरस्कार भी दिया जायेगा।

श्रीमति सहगल ने बताया कि सेराजेम केन्द्र मे मुख्य रूप से अत्याधुनिक मशीन से पूर्णतया निःशुल्क स्पाइन थैरेपी दी जाती है। इस थैरेपी मे पांच मुख्य चिकित्सा पद्दतियां नेचूरल थर्मल एक्युप्रेशर, मसाज, हीट/मौक्सा(चीन की जड़ी बूटियां), रीढ़ की हड्डी सही पोजिशन मे करने के लिये अमेरिकन विधि काइरोप्रेक्टि तथा विटामिन डी बढ़ाने के लिये इन्फ्रारेड रेज वाले जेड स्टोन विधि उपयोग मे लि जाती है।

इस केन्द्र मे यह पूरी थैरेपी रीढ़ की हड्डी पर सेराजेम द्वारा उपलब्ध करवाई गई 20 मशीनों के माध्यम से 36 मिनट की अवधि मे पूरी की जाति है। कमर, घुटना, साईटिका, स्लिपडिस्क, सरवाईकल, गठियां, थाइराइड, शुगर, ब्लड प्रेशर, दिल की तकलीफ, साइकन, आंख, नाक, कान, मुंह की तकलीफ दूर करने के साथ साथ बच्चेदानी की तकलीफ, कब्जी और गैस की तकलीफ से बिना किसी दवाईयों और चिकित्सा जांचों के भी राहत दिलाने का कार्य करती है।
गौरतलब है कि सेराजेम के 74 देशों मे 3000 केन्द्र संचालित है जिसमे 531 केन्द्र भारत भर संचालित हो रहे है और बीकानेर मे डीआरएम के सामने आर्शीवाद काॅम्प्लैक्स मे स्थापित है।

error: Content is protected !!