प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक हुई

bikaner samacharबीकानेर 21-09-17 । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान प्रदेश कि कार्यसमिति की बैठक 20-09-17 को सवाईमाधोपुर मे आहूत की गई। बीकानेर मोर्चा जिलाध्यक्ष असद रजा भाटी ने बतायाया कि बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अन्सारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मजीद कमाण्डो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुमताज अली भाटी भाजपा प्रदेश मंत्री व विधायक दिया कुमारी विधायक मान सिंह गुजर हज कमेटी के अध्यक्ष आमीन पठान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष मेहरुन्निसा टांक वकफ बोर्ड के अध्यक्ष अबू बकर नकवी उर्दू अकादमी के अध्यक्ष असरफ अली खिलजी ने विभिन्न सभी ने सम्बोधित किया । इस कार्यसमिति मे बीकानेर से मुमताज अली भाटी, सलीम भाटी, रमजान अब्बासी व फारुक पठान ने भाग लिया। बेठक मे मोर्चे द्वारा राजनीतिक व आर्थिक प्रस्ताव भी पारित किया गया तथा आगामी दिवसों मे जिलेवार कार्यक्रम भी तय किए गये।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!