ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान की अनुपम पहल
राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत मंडावर में ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान के तत्वावधान में टाटा ट्रस्ट मुम्बई , अपना सेवा केंद्र व माइग्रेन रिसोर्स सेंटर के द्वारा मण्डावर सरपंच प्यारी रावत के सानिध्य में सेंटर इंचार्ज रवि शर्मा, महेश कुमार, दामोदर प्रसाद, भाग्य श्री चौहान व टीम द्वारा श्रमिक कल्याण शिविर एवं जनकल्याणकारी योजनायों का विशेष तीन दिवसीय श्रमिक कल्याण शिविर का शुभारंभ किया गया । प्रथम दिन कई मामलों का निपटारा करते हुये श्रमिक हितों के मामले निपटाये गए।
सरपंच प्यारी रावत ने कहा कि हम श्रमिक हितों के कटिबद्ध है और श्रमिक कल्याण के द्वारा समाज व क्षेत्र के विकास की बात कही। शिविर में नवीन श्रमिक कार्ड बनाने, नवीनीकरण, भामाशाह कार्ड , पालनहार, कौशल विकास छात्रवृति योजना, कन्या शुभशक्ति योजना, सरल बीमा योजना, क़ानूनी परामर्श , टूल किट की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंचायत सहायक मेघ सिंह चौहान ,चंदन सिंह चौहान ,रामसिंह, भूरसिंह, जसवंत सिंह , भंवर सिंह, तेज सिंह, अणछी देवी, गीता देवी, मदन सिंह आदि लोग मौजूद थे।