ड्राइवरों को सिखाए सड़क सुरक्षा के गुर; होण्डा अब तक 5000 से अधिक ड्राइवरों को प्रशिक्षित कर चुका है
अलवर, 21 सितम्बर, 2017ः होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अपने चारों प्लान्ट्स मनेसर (गुड़गांव), तापुकारा (राजस्थान), नरसापुरा (कर्नाटक) और विट्ठलपुर (गुजरात) में अन्तरराष्ट्रीय ट्रक चालक दिवस मनाया। ट्रक ड्राइवरों के चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल और कड़ी मेहनत के लिए उन्हें सम्मानित करने के प्रयास में यह कार्यक्रम मनाया गया।
ट्रक चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जागरुक बनाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य था ताकि सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या को कम किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा पर एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसके बाद विषयगत ‘‘नुक्कड़ नाटक’ के ज़रिए यातायात के नियमों के महत्व पर ज़ोर दिया गया। चालकों ने एक क्विज़ प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया, जिसके माध्यम से होण्डा के सुरक्षा दिशानिर्देशों के बारे में उनकी जानकारी की जांच की गई। कार्यक्रम के माध्यम से ट्रक ड्राइवरों में सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए कई इन्टरैक्टिव गेम्स और टीम बिल्डिंग गतिविधियां भी की गईं।
होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया के लॉजिस्टिक पार्टनर्स के पेशेवर ड्राइवरों को एक ट्रक ओईएम द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग के सुझाव दिए गए। विभिन्न क्षेत्रों के ट्रक चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग हेतू प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यशालाएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम के दौरान चारों प्लान्ट्स के वरिष्ठ प्रबन्धन के सदस्यों ने प्रोत्साहक भाषण भी दिए।
सुरक्षा के प्रति होण्डा की प्रतिबद्धता पर चर्चा करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड में सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट-सेल्स एण्ड मार्केटिंग श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘भारत में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में 11.4 फीसदी योगदान ट्रक दुर्घटनाओं का होता है। ’ हम हमेशा से अपने ड्राइवर साझेदारों के नियमित प्रशिक्षण द्वारा देश में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित परिवहन को महत्व देते रहे हैं। असंख्य जागरुकता कार्यक्रमों एवं सुरक्षा प्रशिक्षणों के अलावा हम सर्वश्रेष्ठ ड्राइवरों को सम्मानित भी करते हैं।’’
होण्डा ड्राइवरों की सुरक्षा को महत्व देता है और नियमित रूप से प्रशिक्षण एवं जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करता है। विशेष रूप से तैयार किए गए टेªनिंग मोड्यूल सड़क सुरक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण अवधारणाओं को कवर करते हैं जैसे गति सीमा, केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम, सड़क संकेतों को समझना, शराब पीकर वाहन चलाने के दुष्प्रभाव और चालकों के मानसिक दृष्टिकोण में सुधार के लिए टीम बिल्डिंग गतिविधियां। ड्राइवरों के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय शारीरिक रूप से पूरी तरह सुरक्षित हों
आने वाले समय भी होण्डा समाज एवं हितधारकों के बीच सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेगा।
For further information, contact: Public.Relations@honda2wheelersindia.com