नेता प्रतिपक्ष डूडी करेंगे तीन उद्धाटन; फिर करणीमाता के जागरण में झूमेंगे

रामेश्वर डूडी
रामेश्वर डूडी
बीकानेर, 21 सितम्बर, 2017 । राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नोखा विधायक रामेश्वर डूडी जी 23 सितम्बर को सुबह 10 बजे सूरज सुखी फिलिंग स्टेशन, रतनगढ (पेट्रोल पम्प) का उद्धाटन करेंगे। वे सीधे जयपुर से वहां पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार डूडी 12 बजे गांव-हामूसर (सरदारशहर) स्थित आई.टी.केन्द्र का उद्धाटन व 4 बजे गांव-बरजांगसर (श्रीडुॅगरगढ़) स्थित गौशाला में हॉल का उद्धाटन करेगें। जिला देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बताया कि तीन उद्धाटन करने के बाद डूडी नोखा स्थित गांव झाडेली में रात्रि 8 बजे पूर्व सरपंच जेठाराम तर्ड के द्वारा आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह एवं श्रीकरणी माता के जागरण में भाग लेंगे ।
कार्यालय संचालक मार्शल प्रहलादसिंह के अनुसार नेता प्रतिपक्ष डूडी के साथ देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, श्रीकोलायत के विधायक भवरसिंह भाटी, जिला प्रमुख सुशिला सींवर, किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान भागूराम सहू, उपाध्यक्ष तुलसीराम गोदारा, मोहनलाल भादू, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धाई देवी, महासचिव श्रवणकुमार मदेरणा, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश, नारायणनाथ, हरिराम बाना, मोडराम तर्ड, मेघराज बारूपाल, लक्ष्मणराम, पूनमचन्द नैण, कानाराम तर्ड, सहित व जनप्रिनिधिगण, देहात कांग्रेस कमेटी पदाधिकारीगण, ब्लॉक पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता होंगे।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!