जोधपुर, श्री राम नगर (सिन्धु सत नगर) स्थित श्रीराम मन्दिर में इश्टदेव झुलेलाल का अर्द्धझाटी असुचण्ड मेला सादगी से मनाया गया।
सिन्धु सतनगर पंचायत के नरेन्द्र लोकवानी व मनु थदानी ने बताया कि गुरुवार, दिनांक 21 सितम्बर 2017 को प्रातः श्री राम मन्दिर श्री राम नगर गली नं. 4 व 5 (सिन्धु सत नगर) जोधपुर में असुचण्ड के अवसर पर इश्टदेव झुलेलाल का पूजन व ज्योति प्रज्जवलित कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तत्पष्चात् महाआरती व हाथ प्रसादी की गई। समाज के व्यापारी स्व. श्री वासुदेव इसरानी की हत्या प्रकरण के मद्देनजर उक्त कार्यक्रम को सादगी से मनाया गया।
इस अवसर पर गोपाल महानन्दानी, रमेष मंजानी, राजेन्द्र सत्यानी, भगवान फुलवानी, अषोक बालानी, लख्मीचन्द, भगवान षिवलानी, धीरुभाई गोस्वामी, संजय लालवानी एवं सिन्धु सत नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
सिन्धु महल में सादगी से मनाया गया असू चण्ड मेला
जोधपुर, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सिन्धु महल में इश्टदेव झुलेलाल का अर्द्धझाटी असुचण्ड मेला सादगी से मनाया गया।
सिन्धु महल चेयरमेन कन्हैयालाल टेवानी ने बताया गुरुवार को प्रातः ज्योति प्रज्जवलित कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तत्पष्चात् महाआरती व हाथ प्रसादी की गई। समाज के व्यापारी स्व. श्री वासुदेव इसरानी की हत्या प्रकरण के मद्देनजर उक्त कार्यक्रम को सादगी से मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ. एस डी खेतानी, बाबा जयरामदास, भगवान मुलानी, प्रेम थदानी, राजकुमार आसुदानी, अषोक लालवानी, हरीष भेरवानी, रमेष खटवानी, ललित पारवानी, सुनील मीरचनदानी, रामचन्द चांदवानी, राजा महाराज, संजय चंदीरामानी, डॉ. प्रदीप गेहानी, गोरधन वीरवानी, नरेन्द्र लोकवानी, लीला कृपलानी, रिया मुलचन्दानी, कान्तेष खेतानी, भगवान मुरझानी, बलराम करमचनदानी, भगवान षिवलानी, किषन लालवानी, अषोक कृपलानी, भगवान तौलानी, वासुदेव टेकवानी, हेमनदास मोटवानी, लक्ष्मण खटवानी, राहुल चन्दीरामानी, अषोक रोघा, अषोक भाटी, ष्याम ग्वालानी, प्रदीप कोटवानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजद थे।
नारायण खटवाणी 9460601155