बाड़मेर
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, बेरोजगार मोर्चा एवं युवा मोर्चा का संयुक्त प्रषिक्षण षिविर गडरारोड़ में बहुजन में बहुजन विचार मोतीराज मेणसा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पांचराज वणल ने बताया कि गडरारोड़, रामसर चौहटन, से आये कार्यकर्ताओं को प्रषिक्षण देते हुए मोतीराम मेणसा ने कहा कि मूलनविासी महापुरूषों के आन्दोलन को आगे बढ़ाना संगठित शक्ति का निर्माण करना एवं नेतृत्व निर्माण करने का कार्य भारतीय विद्यार्थी मोर्चा कर रहा है। उन्होने कहा कि आये दिन मूलनिवासी बहुजन समाज पर हो रहे जुल्म, अत्याचारों का अगर मुकाबला करना है तो अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवम् इनसे धर्म परिवर्तित मुस्लिम, जैन, सिख, समुदाय का आपसी भाईचारा निर्माण कर संगठित शक्ति के रूप में जनआन्दोलन का निर्माण करना होगा।
प्रशिक्षण षिविर में बामसेफ प्रदेषाध्यक्ष नरसाराम पंवार, स्वरूप पंवार, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा जिला प्रभारी ऊगम परिहार, दक्ष महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रमेष कांगा, सोहनलाल, रावताराम सेजू, पूनमाराम भील, देवाराम भील, हारून समेजा, सलमा, सरोज मेघवाल, कोमल हनुमान मेघवाल, डामाराम लहुआ, तारेष लहुआ, लूणाराम, खेराज गढवीर, राजू खानियाली, भारमल मेघवाल, हाजी हाकम खानं, बरकत अली, मजीद खान, अरबाब खान, लतीफ खान, कमलेष वणल, समु्रद बालाच, मूलाराम जयपाल, पेन्टर गोरधन, दषरथ बोस, तोगाराम बामणिया, ज्ञानचंद खुडानी, दयालराम कागा, खेताराम परिहार, उगम बालाच, मांगीलाल बालाच, लूणकरण लोहार इत्यादि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष रमेष मूलनिवासी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पंाचराज वणल
जिलाध्यक्ष
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा
बाड़मेर
9672476816