बीकानेर, 22 सितम्बर 2017। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के द्वितीय चरण के तहत 27 सितम्बर को जिले में निःशक्तता प्रमाणन शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि विधानसभावार आयोजित होने वाले शिविर में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विशेष योग्यजनों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। बीकानेर में पीबीएम हॉस्पीटल में, लूणकरनसर, कोलायत, खाजूवाला, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक श्ििावर आयोजित होंगे। सम्बंधित उपखंड अधिकारी को शिविर प्रभारी व विकास अधिकारी को सहायक शिविर प्रभारी बनाया गया है। समस्त क्षेत्रों में शिविर के दौरान बनाए गए प्रमाण पत्रों के रिकॉर्ड के लिए डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर को समग्र प्रभारी व सांख्यिकी अधिकारी दिलीप कुमार हर्ष को सहायक प्रभारी बनाया गया है। सामुदायिक केन्द्रों पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी होंगे।
हैल्प डेस्क होगी स्थापित
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रमाणीकरण शिविर के सुचारू संचालने के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक(डीपीएम), ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक(बीपीएम), अस्पताल प्रबंधक, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आशा समन्वयक, छात्रावास अधीक्षक के माध्यम से संयुक्त रूप से हैल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। यह हैल्प डेस्क प्रमाणीकरण के लिए उपस्थित हुए विशेष योग्यजन का रिकॉर्ड संधारित करेगी तथा प्रमाणीकरण के सम्बंध में विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता होने पर उन्हें जिला अस्पताल या सम्बंधित मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजेगी। शिविर स्थल पर विशेष योग्यजनों का आधार व भामाशाह पंजीयन का कार्य भी किया जाएगा।
– मोहन थानवी