मवेशियों के जमाबडे से हो रही गन्दगी, सब की जड़ चाराहगाय भूमि पर अतिक्रमण
फ़िरोज़ खान
बारां 22 सितंबर । कस्बाथाना कस्बों में बने गौरव पथ कस्बे की शान होते हैं लेकिन यहां कस्बाथाना में हालत कुछ अलग है। गौरव पथ पर प्रशासनिक अधिकारियों की खामी इसको बदसूरत बना रही है। इस गौरव पथ पर थोड़ी सी ही बारिश से गंदगी का अंबार लग जाता है । यहां पर दिन भर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे मवेशियों के मल से भी गंदगी अधिक हो जाती जो गौरव पथ की शान पर एक धब्बा लगा हुआ है इस स्थिति के बावजूद अधिकारी इस पथ का गौरव अहाल करने के लिए अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं । यहां फैली गंदगी का कारण आवारा जानवरों का दिनभर जमावाड़ा रहता है। बदबू के कारण राहगीरों का मूड उखड़ जाता है। कस्बाथाना कस्बे का गौरव पथ इन दिनों ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कीचड़ व गन्दगी के कारण आवागमन बाधित होता है ऐसे में यह गौरव पथ सुविधा के बजाए दुविधा बन गया है। वहीं भारी बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते है । स्थानीय लोगों को इस कीचड़ व गन्दगी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन लोग भी इस कीचड़ से फिसल कर घायल हो हरे हैं गत दिनों पहले ही एक गाड़ी का कीचड़ के कारण संतुलन बिगड़ ने से गाड़ी ट्रेक्टर से जा भिड़ी। यह गौरव पथ मार्ग पुलिस स्टेशन से लेकर छोटे बाजार तक बना हुआ है लेकिन पुलिस स्टेशन से लेकर छोटे बाजार तक ही गंदगी एक चादर की तरह फैली हुई है। स्कूली बच्चों को भी इस से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सब समस्याओं का मुख्य कारण यह की चाराहगाय भूमि पर अतिक्रमण, चाराहगाय भूमि पर अतिक्रमण के कारण आवारा पशु इधर-उधर फिर ते रहते हैं और दिनभर गौरव पथ व मुख्य बाजार में जमावड़ा लगाए हुए रहते हैं ग्रामवासियों ने आवारा पशुओं के लिए एक गौशाला बनवाने की व चाराहगाय भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है