फ़िरोज़ खान
सीसवाली 22 सितंबर । स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सीसवाली शुक्रवार को जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित पादर्श प्रदर्शनी का उद्धघाटन समारोह आयोजित किया गया । प्रिंसिपल के आर मीणा ने बताया कि मुख्य अतिथि ए डीपीसी रमसा रामप्रसाद बैरवा थे । अध्यक्षता प्रिंसिपल कमलराम मीणा ने की । विशिष्ट अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल रामावतार रावल व सुरेश मीणा प्रिंसिपल उदपुरिया थे । प्रतियोगिता में जूनियर 9-10 में प्रथम स्थान रोहन पांचाल,मॉडल स्कूल अटरू व द्वितीय स्थान पर कुशागृ भारती मॉडल स्कूल अंता । सीनियर वर्ग 6-8 में प्रथम स्थान पर प्रियांशी कोडप, मॉडल स्कूल अंता व जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान पर अभिषेक नागर, मॉडल स्कूल किशनगंज रहा । इसी तरह विज्ञान व गणित जूनियर वर्ग 6-8 में प्रथम स्थान पर प्रतिभा मीणा मॉडल स्कूल अंता व द्वितीय स्थान पर अक्षय मीणा मॉडल स्कूल छिपाबडौद रहा । सीनियर वर्ग में 9-10 में प्रथम स्थान पर मयंक शर्मा मॉडल स्कूल शाहाबाद व द्वितीय स्थान पर निर्मला मॉडल स्कूल छिपाबडौद रहा । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक बालिकाओ को पारितोषिक व प्रमाण पत्र दिए गए । अथितियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
