रामसर पंचायत समिति की द्वितीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह राउप्रावि अभे का पार में शनिवार को उपखण्ड अधिकारी विजयसिहं नाहटा के मुख्य आतिथ्य एवं विकास अधिकारी हनुवीरसिहं विश्नोई की अध्यक्षता मे हुआ ।इस समारोह मे तहसीलदार पुरखाराम चौधरी, एबीईईओ कमलसिहं राणीगाव , आरपी जेठाराम चौधरी, शिक्षक नेता छगनसिहं लुणू , पदमाराम बामणिया, सरपंच काजीखान,नुराखान विशिष्ट अतिथि थे।नाहटा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बालक जीवन में पढ़ना और खेलना सतत रखें ।समारोह में विश्नोई ने कहा कि शिक्षा एक अमूल्य धन है बालक शिक्षा के साथ खेल मे राष्ट्र का नाम रोशन करे ।उन्होंने शिक्षा के साथ साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया ।
राणीगाव ने कहा कि बालक नियमित खेलें। खेल ही जीवन है । खेल के बिना जीवन अधूरा है । आयोजन सचिव रूपाराम तंवर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में 25 ग्राम पंचायतों की 40 टीमों के 350 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं ।मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । प्रतियोगीयो को शपथ दिलाई गई ।मेहमानों का साफा व मालाए पहना कर सम्मान किया गया ।
इस दौरान सीताराम, लूणसिह ,पृथ्वीसिंह, राजेन्द्र चौधरी, भैराराम भाखर , गनीखान , सोबदारखान सहित रामसर क्षेत्र के ग्रामीणों ने समारोह में भाग लिया ।मंच संचालन विजय पालसिहं राजपुरोहित द्वारा किया गया
