जोधासर में जिला कलक्टर ने सुनी जनसमस्याएं

bikaner samacharबीकानेर, 23 सितम्बर 2017। ‘शुक्रवार देररात तक श्रीडूंगरगढ़ की जोधासर ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल चली।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने
एइएन को कहा कि पूरी पंचायत का सर्वे करवाओ। यदि कहीं विद्युत के तार ढीले हैं, तो कसवाओ। पोल टेढ़े-मेढ़े हैं, तो दुरूस्त करवाओ। सोहनराम ने जिस पोल के टूटे होने की शिकायत की है, उसे तीन दिन में ठीक करवाओ और मुझे बताना।’
जिला कलक्टर ने खेती के दौरान पानी के सदुपयोग के लिए बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति को बढ़ावा देने का आह्वान किया तथा कहा कि किसान, खेती की आधुनिकतम तकनीकें अपनाएं, जिससे उनकी पैदावार में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि बीकानेर का क्षेत्र ‘जैतून’ उत्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ है। किसान इसकी महत्ता समझें और फसल विविधीकरण की ओर भी ध्यान दें।
वरदान हैं बेटियां
जिला कलक्टर ने कहा कि बेटियों को भी बेटों के समान अवसर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं। प्रत्येक क्षेत्र में बेटियां भी सफलता के परचम फहरा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ संचालित की जा रही है। यह बेटी के जन्म, टीकाकरण, शिक्षा के साथ, उसके सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत बेटी के जन्म से उसके बारहवीं तक की शिक्षा पूर्ण करने तक पचास हजार रूपये सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
अनेक योजनाओं की दी जानकारी
चौपाल के दौरान विभिन्न अधिकारियों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। संयुक्त निदेशक पशुपालन अशोक विज ने पशुओं के खुरपका एवं मुंहपका रोग से बचने के उपायों के बारे में बताया। उपनिदेशक कृषि विस्तार डाॅ. उदयभान ने कृषि विभाग द्वारा दिए जाने वाले अनुदान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने पालनहार एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र चैधरी ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया।
ग्रामीणों ने रखी समस्याएं
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जिला कलक्टर के समक्ष रखीं। सरदारराम ने नायक समाज के लिए श्मशान भूमि के लिए जमीन आवंटित करने बजरंग सिंह ने एनएच 11 पर पुल बनवाने, बलदेव सिह ने गांव में ट्यूबवेल बनवाने, बलदेव सिंह ने 5वीं तक का बालिका विद्यालय खोलने, ओमपालसिंह ने रोडवेज बसों को गांव में ठहराने, मूलनाथ ने गौशाला बनवाने तथा स्कूल में खेल मैदान स्वीकृत करने, कल्याण सिंह ने वार्ड 11-12 में पानी की निकासी करवाने, जेठनाथ ने झंझेऊ में 33 केवी जीएसएस बनवाने सहित की मांग रखी। जिला कलक्टर ने सभी प्रकरणों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने, संबंधित को इसकी रशीद देने तथा निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने को कहा। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी आर.सी. मीना, विकास अधिकारी वीरपाल सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!