उदयपुर उमरड़ा बड़ी लाईन का कार्य शीघ्र पूरा हो: किरण

उदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि उदयपुरसिटी-चित्तौड़गढ़ आमान परिवर्तन योजना में उमरड़ा तक बड़ी लाईन बिछाना सम्मिलित था। उमरड़ा तक बड़ी लाईन के लिए पुलियाओं का निर्माण भी हो चुका है। केवल लाईन बिछाने का ही कार्य बाकी है।
किरण ने केन्द्रीय रेल मंत्री एवं रेल बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिख कर इस कार्य को शीघ्र पुरा करने की मांग की है। किरण ने पत्र में बताया कि उदयपुर सिटी स्टेशन पर यात्री प्लेटफॉर्म, पिट एवं वॉशिंग लाईनों की कमी के कारण यहां से नई रेलगाड़ियों का संचालन नहीं हो पा रहा है। स्टेशन के पूर्वी छोर पर यात्री निकास द्वार भी बनाया जाना है। उमरड़ा के 4 पिट लाईनें, 4 वाशिंग लाईने, 2 स्टेबलाइजिंग लाईनें तथा 2 सिक लाईनों के संस्थापन से उदयपुर से नई यात्री गाड़ियों का परिचालन सुगम हो जाएगा। वहां से माल लदान कार्य में भी वृद्धि होगी। किरण उक्त कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाने का आग्रह किया।
किरण ने बताया कि राणा प्रताप नगर रेल्वे स्टेशन को वर्ष 2008 में ही आदर्श रेल्वे स्टेशन घोषित कर दिया गया था। किन्तु अभी भी वहां पर विकास कार्यों को गति नहीं मिल पा रही है। राणा प्रताप नगर पर एक अतिरिक्त यात्री प्लेटफॉर्म, दूसरी तरफ तक जाने के लिए ओवर ब्रिज, यात्री आरक्षण के लिए पृथक कार्यालय, पीने के पानी की व्यवस्था एवं यात्रियों के लिए शौचालयों का निर्माण प्राथमिकता से करवाया जाए।

error: Content is protected !!