त्योहारी सीजन में अंधेरा न रहे : रांका

rankaबीकानेर। न्यास क्षेत्र में आने वाली सभी रोड लाइटें चालू होनी चाहिए। त्योहारों के अवसर पर अंधेरा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। मंगलवार को यह निर्देश नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कनिष्ठ अभियंताओं को दिए। एक्सीईन भंवरु खां ने बताया कि न्यास अध्यक्ष रांका ने स्वयं जाकर पब्लिक पार्क तथा नोखा रोड मौका मुआयना कर बंद लाइटों की जानकारी देते हुए शीघ्र उन्हें रोशन करने के आदेश दिए। जेईएन अर्चना गोदारा, शिवकुमार तथा अनिल शर्मा को न्यास क्षेत्र की रोड लाइटों का निरीक्षण कर बंद पड़ी लाइटों को चालू करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!