बीकानेर। जिला पुलिस जवाब देह समिति की बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने की। सदस्य श्रीमती सुमन जैन ने बताया की समिति की बैठक में कई परिवादी अपनी व्यथा लेकर पेश हुए जिनका समिति द्वारा तत्काल निस्तारण करवाया गया।
हनुमान हत्था निवासी श्रीमती सुशीला पत्नी रामचंद्र शर्मा ने पति द्वारा सरकारी सेवारत होने के बावजूद शराब पीकर नित्य मारपीट करने की शिकायत करते हुए स्त्रीधन दिलवाने की मांग की। समिति के सदस्य सचिव ्रअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजि़म अली खान ने महिला पुलिस थाना की सुमन से दूरभाष पर वार्ता कर तुरंत चालान पेश करने को निर्देशित किया।
पवनपुरी निवासी वि.डी.गोयल ने फरवरी माह के एटीएम कार्ड धोखाधड़ी से 90 हजार निकाल लिए जाने के प्रकरण में ढिलाई बरतने की गुहार लगाई जिस पर समिति ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उनकी पूरी फाइल कोर्ट से मंगवाकर कार्यवाही करवाने को निर्देशित किया। एक युवती को फेसबुक से फोटोज़ निकालकर उन्हें ट्रिक फोटोग्राफी द्वारा अश्लील बनाकर वायरल करने का वाद परिवादी ने प्रस्तुत किया जिस पर ढ्ढञ्ज एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने की प्रार्थना की, समिति ने केस स्क्क साहब को पत्रावली भेजकर तुरंत कार्यवाही करने को कहा। समिति सदस्य बहादुर सिंह निमोरिया ने सक्रीय भूमिका निभाई।
युवा अपनी शक्ति को पहचाने:डुकवाल
बीकानेर। नेहरू युवा केन्द्र बीकानेर की ओर से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को आनंद निकेतन में सम्पन्न हुआ। शिविर समन्वयक डॉ चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भारत-स्काउ गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमला डुकवाल ने कहा कि इस आवासीय प्रशिक्षण में पारंपरिक भारतीय नैतिक मूल्य, सामाजिक शिक्षा, पंचायतीराज की सामुदायिक विकास में उपयोगिता के बारे में विषय विशेषज्ञों की जो जानकारी दी। उसे युवा अपने जीवन में उतारें। उन्होंने कहा कि स्वप्नबाग की स्थिति हमें क्षणिक समय तक खुशी दे सकती है,लेकिन इससे हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है। इसीलिये युवा अपने का पहचाने और आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को निर्धारित कर देश के विकास में भागीदार बनें। डुकवाल ने विचार से काम करने पर सफलता मिलने की सीख भी युवाओं को दी। विशिष्ट अतिथि पत्रकार अनुराग हर्ष ने कहा कि काम कोई भी छोटा नहीं होता। युवा विचलित हुए बिना अपनी प्रतिभा व हुनर के आधार पर कार्य करें। हर्ष ने कहा कि युवा जो भी क्षेत्र चुने,उस पर तन्मयता से काम करें। कार्यक्रम अध्यक्ष अविनाश जोशी ने कहा कि युवाओं को सही दिशा में ले जाने के लिए नेहरू युवा केंद्र हमेशा कार्य कर रही है। इसी के तहत गांवों में प्रशिक्षण का आयोजन कर युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत की जा रही है. गांव-गांव में युवाओं का क्लब खोलकर उनके विकास में केंद्र के माध्यम से भविष्य के लिए जागरूक किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि रमनदीप कौर ने कहा कि यह प्रशिक्षण भारतीय सभ्यता संस्कृति को जिंदा रखने में अहम भूमिका निभाता है। मुख्य वक्ता के रूप में पद्यारे डॉ अजय जोशी ने युवाओं को कैरियर चयन में होने वाली बाधाओं के निराकरण ओर कैरियर कैसे बनाये इसके गुर सिखाये। डॉ जोशी ने केंद्र व राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, व्यक्तित्व विकास, जीवन कौशल, कार्यक्रम प्रबंधन के तरीके एवं उसमे आने वाली रुकावटों का समाधान, सूचना प्राद्यौगिकी का सामाजिक विकास में योगदान आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर युवा केन्द्र के अवार्डी मनोहर सिंह का अभिनंदन भी किया गया।