वर्ल्ड एकाउण्टिंग एजुकेशन डे पर कॉमर्स को बताया सभी क्षेत्रों की रीढ़

image2बीकानेर 10 नवम्बर 2017 । वर्ल्ड एकाउण्टिंग एजुकेशन डे पर दि इंस्टिटूयूट ऑफ चार्टर्ड एकाउण्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर ब्रांच में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर स्टूडेंट्स को कॉमर्स की महत्ता बताई गई। अध्यक्ष सुधीश शर्मा ने कॉमर्स को बताया सभी क्षेत्रों की रीढ़ की हड्डी बताया. । उन्होंने एकाउण्टिंग एजुकेशन डे मनाये जाने के महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन ब्रांच के उपाध्यक्ष विरेन्द्र सुराणा , प्रदीप छंलाणी ,माणक कोचर, सीए वसीम राजा, सीए अभय षर्मा , सीए सुमित कपूर एवं ब्रांच के कर्मचारीयों ने मिलकर किया। इस अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष ने कॉमर्स से जुडे सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए हुए सेमिनार में सीए दिनेश शर्मा ने श्रेष्ठ केरियर के लिए सीए कोर्स को क्याेँ चुना जाए इसकी जानकारी दी।

देश में 8 लाख स्टूडेंट कर रहे हैं सीए कोर्स

इस मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष सुधीश शर्मा ने बताया कि देश मे इस समय 282000 सीए सदस्य है जिसमें से लगभग 50 प्रतिशत सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे है । इस समय लगभग 800000 विद्यार्थी सीए कोर्स कर रहे हैं। बीकानेर में इस समय लगभग 480 सीए सदस्य पंजीकृत हैं एवं लगभग 3000 विद्यार्थी ये कोर्स कर रहे हैं। शिव वैली स्थित संस्थान का स्वयं का सरकारी भवन हैं जिसका पत्रकारों को अवलोकन करवाया गया ।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!