पानी का संकट

IMG_20171104_114447फ़िरोज़ खान
बारां 12 नवंबर । लेदरा गांव में पीने का पानी का संकट गांव में एक मात्र हेण्डपम्प से ही गुज़ारा करना पड़ता है । ग्राम वासी उधम सहरिया व हरकेश सहरिया ने बताया कि गांव में करीब 60-70 घरों की बस्ती है । जिसमें एक ही हेण्डपम्प लगा हुआ । सभी गांव वाले इसी हेण्डपम्प पर पानी भरते है । जिस पर घण्टों तक नम्बर नही आता है । हेण्डपम्प पर पानी भरने वालो की भीड़ लगी रहती है । कई बार तो आपस मे कहा सुनी भी हो जाती है । उन्होंने बताया कि गांव में एक हेण्डपम्प और होनो चाहिए । आबादी को देखते हुए एक हेण्डपम्प से काम नही चलता है । वहीं अगर यह खराब हो जाता है तो लोगो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

error: Content is protected !!