अंजरोडा के 70 परिवारों को 3 माह से नही मिली राशन सामग्री

IMG-20171122-WA0102फ़िरोज़ खान
बारां 22 नवंबर । अंजरोडा गांव के करीब 70 सहरिया परिवार को 3 माह से राशन सामग्री नही मिल रही हे । इसको लेकर उपभोक्ताओं ने बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर राशन सामग्री का वितरण करवाने की मांग की । चंद्रबाबू, जानकी, अमर लाल, रामलाल, कैलाश, ने बताया कि डीलर के पास जाते है तो बोलता है कि आगे से ही सामग्री नही आ रही है । यह कहकर डीलर द्वारा राशनकार्ड धारियों को परेशान किया जा रहा है । इसको लेकर इन महिलाओं ने बारां आकर प्रदर्शन किया । वहीँ जिला रसद अधिकारी बारां ने प्रवर्तन अधिकारी को मौके पर भेजकर मामले की जांच कर वंचित उपभोक्ताओं को सामग्री का वितरण करवाने के आदेश दिए ।

error: Content is protected !!