इंडिअन ट्रेलब्लेजर की ओर से फरवरी में फिर से अवार्ड फंक्शन

ganesh jiइंडिअन ट्रेलब्लेजर आगामी फरवरी में फिर से अवार्ड फंक्शन करने जा रहा है . आगामी प्रोग्राम की शुरुआत बुधवार को इंडिअन ट्रिलब्लाजेर के आयोज़क नीरज माथुर , कमेटी मेम्बर एडवोकेट रूचि सेठी , सोनम वर्मा , शिवाली गुप्ता , मनीषा सिंह , ब्रांड एंकर अपल्व सक्सेना ने गणेश मंदिर , मोती ड़ूँगरी रोड से आरम्भ की . नीरज माथुर ने बताया की इससे पूर्व भी 16 सितम्बर 2017 को भी एक अद्भुत प्रोग्राम जयपुरवासियों के लिये कर चुके है जिस में 41 महिलाओ को सम्मानित किया गया था और 15 महिलाओं ने फैशन शो में हिस्सा लिया साथ ही डांस संगीत आदि की रंगारंग प्रस्तुती भी थी । प्रोग्राम की संयोजिका रूचि सेठी ने बताया यह प्रोग्राम पब्लिक की विशेष मांग पर रखा गया है जिस में फैशन शो को 2 केटेगरी मे विभाजित किया गया है जिसमे 18 वर्ष से 35 वर्ष व 36 वर्ष से 45 वर्ष की वो सामन्य महिला व युवतिया जो की प्रोफेशनल मोडल नहीं है , ट्रिलब्लाजेर उन्हे एक प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है । कार्यक्रम संयोजका शिवाली गुप्ता ने बताया कि साथ ही पहली बार पुरूषो को भी सम्मानित किया जायेगा व दिलचस्प बात है की पुरूषो का नोमीनेशन माहिलाओ के द्वारा भरा जायेगा .
डॉ सोनम के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र से सम्बंधित माहिलाओ का भी सम्मान होगा। ऎसा प्रोग्राम पहली बार जयपुर में होगा जहाँ माहिला पुरूषो का एक ही मंच पर सम्मान मिलेगा । मनीषा सिंह ने बताया अभी पहले दोर में फैशन शो के लिये 1 दिसम्बर से नोमीनेशन खोल दिये गए है । रेणु यादव के अनुसार अभी हाल ही में 18 नवंबर को चेम्बर आप कामर्स में यंग अचीवर्स अवार्ड का भी आयोजन किया गया था जिसमें 21 महिलाओं को अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया था। सभी महिला विभिन्न फिल्ड से सम्बंधित थी .डॉ नीरज माथुर एवं उनकी पत्नी डॉ चन्द्र कला माथुर ने महिला सशक्तिकरण के लिए सर्वंगीण द्रष्टिकोण के साथ इस तरह के पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है। ज़िससे माहिलाओ में ट्रिलब्लाजेर को लेकर भारी उत्साह है .

error: Content is protected !!