अम्बेडकर की विचारधारा को बहुजन समाज में स्थापित करना ही सच्ची श्रद्धांजली

Untitledबाड़मेर 6 दिसम्बर।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 61 वे परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को अम्बेडकर मिषन द्वारा राणीगांव मे विषेष सम्बोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मिषन के संयोजक जगदीष परमार ने बताया कि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेष अध्यक्ष एडवोकेट मोतीराम मेणसा ने कहा कि अन्याय, अत्याचार के खिलाफ बाबा साहेब ने सघर्ष करते हुए शोषित करते हुए शोषित-पीड़ित समाज को इस देष में स्वाभीमानी जिन्दगी जीने लायक बनाया। आज उस समाज का दायित्व बनता है कि वो इस समाज में मूलनिवासी बहुजन महापुरूषों की विचारधारा को स्थापित करने का कार्य करे तभी बाबा साहब को सच्ची श्रद्धाजंली अर्पित होगी।
कार्यक्रम को जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, भैरूसिह फुलवारिया, पोकरराम, लूणाराम वादी, रमेष मंसुरिया, गोविन्द मोर्य, जोगराजसिह, मोहनलाल बोस, आत्मराम, पुखराज बोस, रावत बौद्ध इत्यादि ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में राणीगांव से बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओ, बुर्जगो ने षिरकत की एवं बाड़मेर से बड़ी संख्या में युवाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन तगाराम ने किया।


जगदीष परमार
संयोजक
डॅा भीमराव अम्बेडकर मिषन राणीगांव, बाड़मेर
9950766072

error: Content is protected !!