अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संकल्प की गतिविधियों को जाना

2-1फ़िरोज़ खान
बारां 7 दिसंबर । अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सामाजिक सुरक्षा, जनजाति विकास एवं समन्वय खेल एवं कौशल रोजगार उधमिता जे सी मोहंती ने अधिकारियों के साथ गुरुवार को संकल्प संस्था मामोनी का भ्रमण कर संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सेन से संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली व उनके कार्यकाल में किये गए कार्यो से ब्लॉक के अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि संकल्प सबसे पुरानी संस्था है, इसके द्वारा क्षेत्र में सहरिया समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है । और शिक्षा के क्षेत्र में भी नए आयाम इस आदिवासी क्षेत्र को देने में संस्था की बड़ी भूमिका है । उनके साथ आये अधिकारियों को उन्होंने संकल्प द्वारा किये कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि सहरिया आवास का मॉडल संस्था ने ही तैयार किया था । उन्होंने संकल्प में चल रहे स्कूल, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर सेंटर, सिलाई सेंटर व अन्य गतिविधियों को देखा और बच्चों से बात कर जानकारी ली और कार्य पर संतोष व्यक्त किया । उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर सहरिया परियोजना हनुमान सिंह गुज़र, स्वच्छ परियोजना निदेशक ओपी मीणा,तहसीलदार रामकिशन मीणा, डिप्टी जसवंत सिंह, विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा, विधुत विभाग के सहायक अभियंता दिनेश मीणा सहित आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!