जिला युवा इंटक कार्यकारिणी की घोषणा

पंवार महासचिव चौधरी उपाध्यक्ष बने
20171207_173259बाड़मेर 7 दिसम्बर।
भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष जगदीष श्रीमाली के निर्देषानुसार बाड़मेर जिला युवा कार्यकारिणी का गठन जिलाध्यक्ष एडवोकेट अमित बोहरा ने बुधवार को किया।
जिलाध्यक्ष एडवोकेट अमित बोहरा ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की युवा जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए महासचिव छोटूसिह पंवार, हेमन्त आचार्य उपाध्यक्ष रमेष चौधरी, रविन्द्रसिह राठौड़, नारायणसिह पंवार, मनीष शर्मा प्रवक्ता हसन खां, सचिव मनोज आचार्य, ठाकराराम प्रजापत, भवानी गर्ग, मोहन घारू, सुमेरसिंह, फिरोज खां को बनाया।
जिलाध्यक्ष बोहरा ने बताया कि आगामी दिनों में ब्लॉक अध्यक्षों, संगठित और असगठित मजदूर संगठनों की घोषणा की जायेगी। बोहरा ने बताया कि युवा इंटक मजदूरों के हितों के लिए हर समय साथ खड़ा रहेगा और मजदूरों के होने वाले अत्याचार पर आवाज बनकर खड़ा रहेगा।

एडवोकेट अमित बोहरा
जिलाध्यक्ष
युवा इंटक, बाड़मेर
9414634342

error: Content is protected !!