अस्पताल में नि:शुल्क भोजन सेवा का किया शुभारम्भ

जरूरत के समय मिले सहायता : गौसेवी पद्माराम कुलरिया
11dec-padmaram kulariaनोखा। दीन-दुखियों की सेवा करना दुनिया के सभी धर्मों में उल्लेखित है, इसलिए हर व्यक्ति को जरुरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए। यह बात नोखा के गौसेवी पद्माराम कुलरिया ने जैतारण अस्पताल में नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शुभारम्भ अवसर पर कही। गौसेवी कुलरिया ने कहा कि अस्पताल में हर स्तर का व्यक्ति निश्चित ही परेशानियों से जूझता रहता है। इस पीड़ादायक समय में सेवा की जाए तो उसे श्रेष्ठ सेवा कही जाएगी। इन्हीं विचारों के चलते शीतकालीन सत्र के दौरान जैतारण की सरकारी अस्पताल में मरीजों व उनके साथ आए परिजनों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। आयोजन से जुड़े कुनाल जांगिड़ ने बताया कि गौसेवी पद्माराम कुलरिया तथा उनके पुत्र कानाराम कुलरिया, शंकर कुलरिया व धर्म कुलरिया के सान्निध्य में यह नि:शुल्क भोजन व्यवस्था प्रारंभ की गई है जिसमें सुबह 8 से 11 तथा शाम को 7 से 9 बजे तक भोजन दिया जाएगा। जांगिड़ ने बताया कि सैकड़ों मरीजों को इस सुविधा से लाभ मिलेगा तथा राजकुमार सुथार, मधुसूदन राठौड़, वीरेन्द्र सुथार व्यवस्था संचालन में जुटे हैं।
गर्म कपड़े किए वितरित- गौसेवी पद्माराम कुलरिया द्वारा नोखा से नागौर, मेड़ता तथा जैतारण मार्ग पर झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले जरुरतमंदों को गर्म कपड़े व कम्बल वितरण किए गए। आयोजन से जुड़े कुनाल जांगिड़ ने बताया कि गौसेवी कुलरिया ने पांच पिकअप गाड़ी गर्म कपड़े व कम्बल राजमार्गों के आसपास बनी झुग्गी-झोपडिय़ों में वितरित किए गए। कड़ाके की सर्दी में लोगों ने गर्म कपड़े लेकर राहत महसूस की।

error: Content is protected !!